• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: के बिस्केन, फ्लोरिडा (भाषा) , बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (19:38 IST)

नडाल और फेडरर जीते

राफेल नडाल
राफेल नडाल ने शुरू में पिछडने के बाद वापसी करते हुए स्विट्‍जरलैंड के स्टानिसलस वावरिंका को 7-6, 7-6 से हराकर पहले सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने कहा कि मैं इस मुकाबले में और बेहतर खेल सकता था लेकिन फिर भी मै अपने खेल से प्रसन्न हूँ क्योंकि आखिर में जीत ही महत्वपूर्ण है।

नडाल का क्वार्टर फाइनल में छठी वरीया प्राप्त अर्जेटीना के जुआन मार्टिन से मुकाबला होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ने अमेरिका के टेलर डेंट को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

फेडरर का क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एंडी रोडिक से मुकाबला होगा। रॉडिक ने फांस के जाइल मोनफिस को 7-6, 6-4 से हराया।