• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. तृप्ति मुरगुंडे ने चेक ओपन में चैम्पियन
Written By वार्ता
Last Modified: बेंगलुरु (वार्ता) , मंगलवार, 29 सितम्बर 2009 (23:17 IST)

तृप्ति मुरगुंडे ने चेक ओपन में चैम्पियन

तृप्ति मुरगुंडे
देश की प्रमुख महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे ने चेक गणराज्य के ब्रनो शहर में संपन्न योनेक्स चेक इंटरनेशनल टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है।

यहाँ मिली सूचना के मुताबिक तृप्ति ने रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड की जेनिन सिकोग्निनी को लगातार गेमों में 21-17, 21-12 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। यह गत दस महीनों में तृप्ति का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है।

एक गैर वरीयता प्राप्त खिलाडी के रूप में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी तृप्ति ने खिताबी सफर के दौरान ऊँची वरीयता वाले कई खिलाड़ियों को मात दी। उन्होंने सेमीफाइनल में भी जर्मनी की कैरोला बोट को 21-13, 21-15 से हराया था।

लेकिन राष्ट्रीय चैंपियन सयाली भगत को क्वार्टर फाइनल में ही निराशाजनक ढंग से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त सयाली को छठी वरीयता प्राप्त सिकोग्निनी ने 21-13, 21-18 से हराकर बाहर कर दिया था।