सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मडगांव , बुधवार, 14 मार्च 2012 (15:30 IST)

डेम्पो बना सुपर कप चैंपियन

डेम्पो बना सुपर कप चैंपियन -
FILE
रैंटी मार्टिन्स के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब ने कल यहां सालगावकर एससी को 1-0 से हराकर किंगफिशर सुपर कप का खिताब जीता

नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। इस दौरान अधिकतर खेल मिडफील्ड में ही खेला गया। डेम्पो हालांकि अच्छी पासिंग के दम पर 74वें मिनट में गोल करने में सफल रहा।

डिफेंडर गुडविन फ्रांको ने सालगावकर की रक्षापंक्ति को छितराकर बाक्स में मार्टिन्स को पास दिया। सालगावकर के गोलकीपर विनय सिंह ने खतरा भांप लिया था और वह मार्टिन्स की तरफ बढ़ गए, लेकिन उन्होंने गोलकीपर के सिर के उपर से गेंद गोल के अंदर डाल दी। (भाषा)