Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (20:15 IST)
टेनिस दिग्गज बेकर के साथ मैच खेला हुड्डा ने
टेनिस प्रेमी भूपिंदरसिंह हुड्डा ने शुक्रवार को जर्मनी के महान खिलाड़ी बोरिस बेकर के साथ टेनिस मैच खेला। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस मैच का भरपूर लुत्फ उठाया।
छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन बेकर ने युगल मैच जीतने के बाद 65 वर्षीय हुड्डा की फिटनेस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने हुड्डा के साथ खेलने का पूरा मजा लिया। यह रोमांचक मैच था। वह फिट हैं और उन्होंने ऐसा खेल दिखाया मानो वह नियमित रूप से खेलते हों।
हुड्डा ने यह मैच खेलने के लिए बेकर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेकर मुझसे 20 साल छोटा है। मैं पिछले साल उन्हें लंदन में मिला था और तब मैंने उनसे मैच खेलने का आग्रह किया था। मैंने अपनी पत्नी से कहा था कि बेकर मुझे कच्चा चबा जाएगा।
हुड्डा ने कहा कि उन्हें हार्डकोर्ट पर खेलना पसंद है लेकिन उन्होंने जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट में खेलने का पूरा आनंद लिया। बेकर ने भारतीय दौरे के बारे में कहा कि मैं भारत आकर खुश हूं। जब मैं जर्मनी से निकला था तो वहां काफी बर्फ पड़ रही थी। यहां का मौसम बहुत अच्छा है। (भाषा)