शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (11:26 IST)

जोकोविच, फेडरर और सेरेना आगे बढ़े

जोकोविच, फेडरर और सेरेना आगे बढ़े -
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने आसान जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन चैंपियन जोकोविच ने अर्जेंटीना के कालरेस बरलाक को चारों खाने चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उन्होंने 6-0, 6-0, 6-2 से मैच जीता और इस तरह से 2011 में अपनी कुल जीत की संख्या 59 पर पहुंचा दी। पहले दौर के मैच में केवल एक गेम गंवाने वाले जोकोविच तीसरे सेट में 2-0 की बढ़त लेकर वाइटवॉश करने की राह पर थे लेकिन दुनिया में 78वें नंबर के बारलोक ने इस सेट के तीसरे गेम में पहली बार ब्रेक प्वाइंट लिया।

जोकोविच ने कहा, ‘मैं बहुत अधिक दबाव महसूस कर रहा था। मैं ऐसा महसूस कर रहा था जैसे कि यह 5-5 से बराबरी पर हो। यह वास्तव में रोमांचक था। मैंने बेहतरीन टेनिस खेली।’ पांच बार के अमेरिकी ओपन चैंपियन फेडरर ने इस्राइल के डुडी सेला को 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया जो ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उनकी 225वीं जीत है।

वह जिम्मी कोनोर्स के 233 जीत के रिकॉर्ड से अब केवल आठ जीत पीछे हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर अब क्रोएशिया के 27वीं वरीय मारिन सिलिच से भिड़ेंगे जिन्होंने ड्रॉ में सबसे युवा खिलाड़ी 18 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बर्नार्ड टॉमस को हराया। (भाषा)