शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

चैम्पियंस लीग बार्सिलोना के नाम

चैम्पियंस लीग बार्सिलोना के नाम -
चैम्पियंस लीग के फाइनल में बार्सिलोना ने एकतरफा मुकाबले में गत चैम्पियन मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-0 से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना की टीम अपने पूरे रंग में थी। टीम के लिए पहला गोल मैच के दसवें मिनट में स्ट्राइकर सेमुएल एटो ने किया। एटो ने निमानजा विदिक के पास पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर एडविन वान डर सार को चकमा देते हुए टीम के लिए पहला गोल दागा।

इसके बाद हाफटाइम तक दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी। हाफटाइम के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने दोनों टीमों के अंतर को पाटने का प्रयास किया लेकिन बार्सिलोना के खिलाड़ियों ने उनके सारे प्रयासों को नाकाम कर दिया।

लेकिन बार्सिलोना की टीम बस इतने से मानने वाली कहाँ थी। टीम के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने मैच के 70 वें मिनट में हेडर से शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद मैच के आखिर तक मैनचेस्टर यूनाइटेड बराबरी का प्रयास करती रही लेकिन वह इसमें नाकाम रही और इस जीत के साथ ही चैम्पियंस लीग के फाइनल में अब तक अजेय रहने का मैनचेस्टर यूनाइटेड का रिकॉर्ड भी टूट गया। टीम इस मुकाबले से पहले तीन बार फाइनल में पहुँची थी और तीनों ही बार उसने जीत हासिल की थी।

बार्सिलोना के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। टीम ने स्पेनी किंग्स एवं स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के बाद चैम्पियंस लीग का फाइनल मुकाबला जीतकर खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली।