Last Modified: इंदौर ,
गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (00:39 IST)
चार भारतीय एशियन स्नूकर के क्वार्टर फाइनल में
भारत के पंकज आडवाणी, आईएच मनुदेव, कमल चावला और आदित्य मेहता ने यहां खेली जा रही एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि शीर्ष वरीय पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद सज्जाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
भारतीय खिलाडी कमल चावला का अंतिम 16 खिलाड़ियों में प्रवेश थाईलैण्ड के सुआन्नावत और पाकिस्तान के इमरान शाहजाद के बीच खेले जाने वाले मैच पर निर्भर था। इसमें शहजाद भले ही मैच हार गए हों लेकिन उनके 2 फ्रेम जीतने का फायदा कमल को मिला।
लीग मैचों से समूह विजेता तथा दूसरे क्रम के खिलाड़ी जिन्होंने नॉकआउट अंतिम 16 में प्रवेश किया, उनमें भारत के चार खिलाड़ी शामिल थे।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों में भारत के आडवाणी, कमल् मनुदेव और मेहता, पाकिस्तान के शाहिद आफताब, अफगानिस्तान के मोहम्मद रईस सेनसाई, यूएई के मोहम्मद अलजोकार, मोहम्मद शाहिब, ईरान के मोहम्मद लाबादी, सिंगापुर के लिम चुन किट, हांगकांग के फूंगकॉक वुई, चीन के जिनलांग और वियान पेंगफी, थाईलैण्ड के सुआन्नावत और सेंगनील और सीरिया के उमर अलख्वाजा शामिल हैं। (वार्ता)