1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कोच किया शिष्या का यौन उत्पीडन

यौन उत्पीडन टेनिस
ब्रिटेन की शीर्ष महिला टेनिस कोचों में शुमार की जाने वाली क्लेयर लाइट को अपनी एक शिष्या का यौन उत्पीडन करने का दोषी ठहराया गया है।

लिवरपूल क्राउन कोर्ट की ज्यूरी ने लाइट को एलटीए अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान अपनी 13 वर्षीया शिष्या के साथ यौन हरकतें करने का मामला सही पाया। लाइट को अगले महीने इस जुर्म की सजा सुनाई जाएगी।

पीड़ित लड़की की माँ ने लाइट पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था। लाइट को शिष्या के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद भी यह सोचकर लड़की की माँ ने उन्हें कोचिंग करने दिया था कि वह एक अच्छी टेनिस कोच हैं।

लेकिन 10 महीने बाद जब उनकी बेटी को टेनिस अकादमी से निकाल दिया गया तो वह इस मामले को पुलिस के पास ले गईं। लाइट ने कहा था कि उनकी शिष्या की माँ ने बदले की नीयत से ये आरोप लगाए हैं, लेकिन ज्यूरी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया।

लाइट को वर्ष 2001 में एलटीए ने ब्रिटेन का युवा कोच घोषित किया था। वह खुद एक अच्छी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं, लेकिन कलाई में चोट के कारण उन्हें खेलना बंद करना पड़ा।