1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (22:57 IST)

कैथरीन ने आईटीएफ टूर्नामेंट जीता

कैथरीन
हांगकांग की युवा कैथरीन आईपी ने कड़े मुकाबले में शनिवार को यहां तीसरी वरीय रिषिका सुनकारा को 2-6, 6-3, 6-3 से हराकर एनबीसीसी आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

कैथरीन ने पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी की और भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। रिषिका के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा क्योंकि एकल के बाद युगल में भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।

रिषिका और रुतुजा भोंसले की जोड़ी को फाइनल में कायरा श्राफ और अरांत्जा एंड्राडी की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। रिषिका को हालांकि ‘मोस्ट इंप्रूव्ड खिलाड़ी’ चुना गया। (भाषा)