Last Modified: पहलगाम ,
शनिवार, 5 जुलाई 2014 (19:36 IST)
ओम प्रकाश चौहान ने तीसरा खिताब जीता
FILE
पहलगाम। मऊ के ओम प्रकाश चौहान ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में तीन अंडर 67 के स्कोर के साथ जम्मू और कश्मीर बैंक पीजीटीआई पहलगाम मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया जो उनका तीसरा खिताब है।
चौहान का कुल स्कोर 19 अंडर 261 रहा। बेंगलुरू के खलिन जोशी ने 17 अंडर 263 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
गुड़गांव के पेशेवर शुभांकर शर्मा और अर्शदीप तिवाना 16 अंडर 264 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे जबकि ज्योति रंधावा, शमीम खान, शंकर दास और अशबीर सैनी ने संयुक्त पांचवां स्थान हासिल किया। (भाषा)