• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. अर्जेन्टीना की 60 साल में सबसे करारी हार
Written By भाषा
Last Modified: ला पाज (भाषा) , गुरुवार, 2 अप्रैल 2009 (20:09 IST)

अर्जेन्टीना की 60 साल में सबसे करारी हार

बोलिविया ने 6-1 से शिकस्त दी

अर्जेन्टीना
अर्जेंटीना को कल यहाँ तब 60 साल से भी अधिक समय में अपनी सबसे करारी हार का सामना करना पड़ा जब दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में बोलिविया ने उसे 6-1 से पराजित किया।

कोच डिएगो मेराडोना के पद भार संभालने के बाद अर्जेन्टीना की यह पहली हार है।

बोलिविया की तरफ से जोकिन बोटेरो ने हैट्रिक की जबकि मार्सेलो मार्टिन अलेक्स डि रोसा और डिडी टोरिको ने एक एक गोल किया। अर्जेन्टीना की तरफ से एकमात्र गोल लुई गोंजालेज ने किया।

अर्जेन्टीना के मीडिया ने इस हार पर टीम को जमकर कोसा है। ला नेशन समाचार पत्र ने लिखा है अर्जेन्टीना की सबसे करारी हार। उसने आगे लिखा है कि इससे पहले अर्जेन्टीना अंतिम बार पाँच गोल के अंतर से 1993 में हारा था। तब कोलंबिया ने उसे 5-0 से हराया था।