गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (10:50 IST)

विश्व कप समापन समारोह में शकीरा ने बांधा समां

विश्व कप समापन समारोह में शकीरा ने बांधा समां -
FILE
रियो डि जेनेरियो। करोड़ों ब्राजीली फुटबॉल प्रेमियों की कराह रविवार को यहां विश्व कप फुटबॉल के संगीतमय समापन समारोह में दब गई जिसमें दर्शकों की चहेती शकीरा, गिटार के बादशाह कालरेस सांताना और साथ ही सांबा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच फाइनल से पहले माराकाना स्टेडियम में फीफा ने शानदार समापन समारोह का आयोजन किया जिसमें मेजबान ब्राजील की सांस्कृतिक विरासत के अलावा इस फुटबॉल महाकुंभ में भाग लेने वाले प्रत्येक देश की झलक दिखी।

कोलंबियाई स्टार शकीरा, मैक्सिको के गिटारवादक संताना, ब्राजील के ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक इवेट संगालो और सांबा नर्तकों ने दर्शकों को फुटबॉल से पहले संगीत से मदहोश किया। इस समारोह में लगभग 1,000 लोगों ने हिस्सा लिया। (भाषा)