Last Modified: सेंटो आंद्रे ,
शुक्रवार, 11 जुलाई 2014 (12:11 IST)
मेस्सी को रोकेंगे 'कमजोर कड़ी' होवेडेस
FILE
सेंटो आंद्रे। जर्मनी की ‘सबसे कमजोर कड़ी’ करार दिए गए डिफेंडर बेनेडिक्ट होवेडेस ने कहा है कि वे रविवार को विश्व कप फाइनल में फुटबॉल का सबसे कठिन काम करने को तैयार हैं और वह है लियोनेल मेस्सी को गोल करने से रोकना।
ब्राजील को सेमीफाइनल में 7-1 से हराने के बाद अब होवेडेस का अगला काम मेस्सी को अंकुश में रखना होगा। उन्होंने कहा कि जर्मन डिफेंस अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार को वही तवज्जो देगा, जो पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ग्रुप चरण में दी थी। वह मैच जर्मनी ने 4-0 से जीता था।
होवेडेस ने कहा कि मेस्सी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं, लेकिन पुर्तगाल के मैच से पहले जैसा मैंने कहा था कि हमें रोनाल्डो को एक टीम के रूप में रोकना होगा। हमें उसे गोल करने के मौके नहीं देने होंगे।
2 सप्ताह पहले शाल्के के कोच फेलिक्स मगाथ ने उन्हें ‘कमजोर कड़ी’ करार दिया था। शाल्के के इस सेंटर बैक ने सभी 6 मैच पूरे 90 मिनट खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। होवेडेस ने स्वीकार किया कि वह राबटरे कालरेस नहीं है लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश हैं। (भाषा)