रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By WD
Last Updated : सोमवार, 28 जुलाई 2014 (10:50 IST)

प्रशंसकों ने भी मदद की जर्मनी को खिताब दिलाने में

प्रशंसकों ने भी मदद की जर्मनी को खिताब दिलाने में -
रियो डि जेनेरियो। अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान चोटिल होने वाले जर्मन फुटबॉलर बास्टियान श्वेंसटीगर ने अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में जर्मनी के प्रशंसकों के योगदान को भी सराहा।

जर्मनी ने मारियो गोएट्जे के 113वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर खिताब जीता। मध्यपंक्ति के खिलाड़ी श्वेंसटीगर ने कहा कि स्वदेश से प्रशंसकों के संदेशों ने टीम को खिताब जीतने में मदद की।

उन्होंने कहा क‍ि हम इस क्षण का लुत्फ उठा रहे हैं। यह अविश्वसनीय है। सारे जर्मनी का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद। हम महसूस कर सकते हैं कि यहां आपका साथ हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण रहा।

श्वेंसटीगर मैच के दौरान अर्जेंटीना के मिडफील्डर लुकास बिगलिया और जेवियर मास्करेन्हो से टकरा गए थे। इसके बाद 110वें मिनट में सर्जियो एगुएरा का मुक्का उनके चेहरे पर लगने से खून निकलने लगा था। (भाषा)