• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Modified: नटाल (ब्राजील)। , बुधवार, 25 जून 2014 (00:32 IST)

उरूग्वे नाकआउट राउंड में, इटली बाहर

फीफा विश्व कप
FC
नटाल (ब्राजील)। उरूग्वे ने कप्तान डिएगो गोडिन के 81वें मिनट में किए गए गोल से आज यहां विश्व कप ग्रुप 'डी' के निर्णायक मैच में 10 खिलाड़ियों की इटली को 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम 16 राउंड में प्रवेश किया।

चार बार की चैम्पियन इटली को इस तरह से चार साल में दूसरी बार ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा। इस मैच में उरूग्वे के स्ट्राइकर लुई सुआरेज द्वारा विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने से सनसनी फैल गयी, यह घटना गोडिन के गोल से एक मिनट पहले हुई।

उरूग्वे के कप्तान गोडिन द्वारा निर्धारित समय से नौ मिनट पहले कार्नर से हुए गोल से दक्षिण अमेरिकी देश ने बढ़त बनायी जो निर्णायक साबित हुई। कॉर्नर का शॉट गोविन के कंधे से टकराकर गोल में चला गया और इटली के गोलकीपर जियानलुईगी बुफोन कुछ नहीं कर सके।

उरूग्वे ग्रुप 'डी' में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहने से अगले दौर में पहुंचने वाली दूसरी टीम रहा। वहीं कोस्टा रिका की टीम ने इंग्लैंड से गोल रहित ड्रॉ खेलने से एक अंक जुटाया और टीम तीन मैचों में सात अंक से ग्रुप में शीर्ष पर रही। इटली के तीन अंक रहे जबकि इंग्लैंड एक अंक से निचले स्थान पर रही।

इटली को अगले दौर में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी जबकि विश्व कप में अपना 50वां मैच खेल रही उरूग्वे को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी और वह इस जीत से ऐसा करने में सफल रही। (भाषा)