शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
  4. सिल्वा का निलंबन वापस लेने का आग्रह
Written By भाषा
Last Modified: रियो‍ डि जेनेरियो , सोमवार, 7 जुलाई 2014 (17:15 IST)

सिल्वा का निलंबन वापस लेने का आग्रह

फुटबॉल विश्व कप 2014
FILE
रियो‍ डि जेनेरियो। ब्राजील ने जर्मनी के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल से पहले कप्तान थियागो सिल्वा पर लगा निलंबन वापस लेने की फीफा से अपील करके विवाद को जन्म दे दिया है।

ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ ने कहा कि वह चाहता है कि फीफा सिल्वा पर पीले कार्ड के कारण लगा निलंबन वापस ले।

उसने एक बयान में कहा कि सिल्वा को कार्ड देना गलत था लिहाजा उसे सेमीफाइनल खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

ब्राजीली संघ ने स्टार स्ट्राइकर नेमार को लगी चोट की भी जांच करने की मांग की। नेमार को क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के जुआन जुनिगा ने घुटने से मारा था जिससे उनकी रीढ की हड्डी टूट गई। (भाषा)