गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Modified: बेलो होरिजोंटे , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (10:04 IST)

नेमार को चोट पहुंचाने वाला जुनिगा कायर

नेमार
बेलो होरिजोंटे। ब्राजील के कप्तान थियागो सिल्वा ने कोलंबियाई डिफेंडर जुआन कैमिलो जुनिगा को कायर कहा है जिसने स्ट्राइकर नेमार को चोट पहुंचाकर विश्व कप से बाहर कर दिया।
FILE

सिल्वा ने कहा, 'मेरी नजर में वह कायरतापूर्ण टक्कर थी। उन्होंने कहा कि मैं एक डिफेंडर हूं और मुझे पता है कि खिलाड़ी को कैसे रोकना है। उसकी पीठ में घुटना मारकर गेंद को कतई छीना नहीं जा सकता। मैच हालात में ऐसा नहीं होता।'

फीफा ने जुनिगा पर प्रतिबंध लगाने की ब्राजील फुटबाल परिसंघ की गुजारिश खारिज कर दी क्योकि उस घटना को मैच अधिकारियों ने देखा था और उस समय कोई कार्रवाई नहीं की। (भाषा)