रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. आज है श्रावण मास का मंगलवार, जानिए क्यों है खास

आज है श्रावण मास का मंगलवार, जानिए क्यों है खास

25 जुलाई 2021 रविवार से श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। 26 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार था और आज है श्रावण मास का पहला मंगलवार। जानते हैं कि क्या है यह मंगलवार खास।
 
 
1. सोमवार जहां भगवान शंकर का दिन है वहीं मंगलवार माता पार्वती का दिन माना जाता है। श्रावण माह मंगलवार मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इसीलिए आज का मंगलवार खास है। श्रावण के हर मंगलवार माता का व्रत रखा जाता है। इस व्रत से दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है।
 
2. मंगलवार हनुमानजी का दिन भी है। अत: श्रावण मास में मंगलवार को हनुमानजी की पूजा इसीलिए महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि हनुमानजी रुद्रावतार है। अर्थात श्री हनुमान शिव के रुद्र अवतारों में से एक हैं। हनुमानजी की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं।
 
3. मंगलवार धरती पुत्र मंगलदेव का भी वार है अत: इस दिन मंगलदोष से मुक्ति के उपाय भी किए जा सकते है।
 
4. श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और मंगलवार का दिन है। द्वितीया (दूज) के देवता हैं ब्रह्मा। इस तिथि में ब्रह्मा की पूजा करने से मनुष्य विद्याओं में पारंगत होता है। यह शुभदा तिथि है।
 
5. श्रावण के मंगलवार को जहां शिवजी की पूजा की जाती हैं वहीं माता गौरी, हनुमानजी, मंगलदेव और ब्रह्मा की पूजा भी करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
मासिक शिवरात्रि पर जपें ये खास शिव मंत्र, होगा हर संकट का अंत तुरंत