शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 66 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 66 अंक चढ़ा -
वाणिज्यिक नगरी में परसों रात से जारी आतंकवादी मुठभेड़ से बेफ्रिक देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को सीमित उठापटक वाले कारोबार में छिटपुट लिवाली समर्थन से हल्की तेजी दर्ज की गई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 66 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी तीन अंक ऊपर बंद हुए।

मुंबई में परसों रात से ही शहर ताजमहल, ओबेराय और ट्राइडेंट होटलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी रहने के कारण कल शेयर बाजारों में कारोबार नहीं हुआ और चालू माह के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार आज किया गया।

छिटपुट लिवाली समर्थन और एशियाई बाजारों से मजबूती की खबरोके असर से बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी दिवस में तेजी जारी रखी।

हालाँकि कामकाज की शुरुआत में सेंसेक्स बुधवार के 9026.72 अंक की तुलना में 8889.18 अंक पर कमजोर खुला, किंतु इससे नीचे नहीं गया। सत्र में ऊँचे में 9157.62 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर 66 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत की बढ़त से 9092.72 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप में 8.38 अंक की मामूली वृद्धि हुई, जबकि स्मालकैप 10.28 अंक टूट गया। रियलिटी, धातु, पीएसयू, ऑइल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स और पॉवर वर्ग के सूचकांक में हल्की गिरावट देखी गई। आईटी सूचकांक में 2.67 प्रतिशत की बढ़त रही।

महँगाई के कल आँकड़े आए थे, जिसमें लगातार तीसरे सप्ताह हल्की गिरावट आई। इसके अलावा आज जारी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आँकड़े भी अनुमानों के अनुरूप रहे।

एनएसई का निफ्टी 2752.25 अंक की तुलना में 2745.70 अंक पर नीचा खुला और ऊपर में 2779 अंक तक चढ़ने के बाद नीचे में 2690.30 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 2.85 अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत ऊपर 2755.10 अंक पर बंद हुआ। एनएसई मिडकैप और जूनियर में क्रमशः आधा तथा 0.47 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसैंग ढाई प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.7 प्रतिशत ऊपर रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.44 प्रतिशत नीचा रहा। यूरोप के बाजार मजबूत नजर आए।

बीएसई कारोबार के दौरान कुल 2090 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। बीएसई मिडकैप में गिरावट से घाटे वाली कंपनियों की संख्या आधे से अधिक 52.97 प्रतिशत अर्थात 1107 रही, जबकि 43.88 प्रतिशत अथवा 917 कंपनियों के शेयर ऊँचे बंद हुए। मात्र 66 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या आधी-आधी रही।

सेंसेक्स की बढ़त वाली कंपनियों में सर्वाधिक तेजी सूचना प्रौद्योगिकी की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 5.89 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर 31.05 रुपए बढ़कर 558.05 रुपए पर बंद हुआ। भेल 1299.15 रुपए पर 4.78 प्रतिशत अर्थात 62.15 रुपए बढ़ गया।

इन्फोसिस टेक्नोलॉजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, सत्यम कम्प्यूटर, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा पॉवर, एचडीएफसी बैंक, विप्रो लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसीसी, मारुजि सुजूकी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सेंसेक्स के अन्य फायदे वाले शेयर थे।

नुकसान वाले वर्ग में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में सबसे अधिक 3.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 16.95 रुपए गिरकर 52.55 रुपए रह गया।

एलएंडटी 728.95 रुपए पर 3.14 प्रतिशत अर्थात 23.60 रुपए नीचे रहा। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रैनबैक्सी लैब, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसबीआई, जयप्रकाश एसोसिएट्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, डीएलएफ और हिन्दुस्तान लीवर के शेयर भी नुकसान में रहे।