शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी से, सेंसेक्स करीब 200 अंक के उछाल पर
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (11:45 IST)

शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी से, सेंसेक्स करीब 200 अंक के उछाल पर

Bombaystockmarket
मुंबई। मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत तेजी से हुई और बीएसई-30 सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर चल रहा है। बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसे शेयरों में लिवाली का अच्छा समर्थन देखा गया।
 
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेसेक्स 199.01 अंक यानी 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 49,400.40 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 68.90 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,752.40 पर था।

 
पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डी और ओएनजीसी के शेयर भी तेजी में चल रहे थे। इसके विपरीत टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में गिरवट का रुझान था। कोविड19 का प्रकोप बढ़ने के भय से मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट आई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UN: कांगो में 2.7 करोड़ से अधिक नागरिक भीषण भुखमरी का शिकार