शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी नए स्तर पर
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2020 (10:10 IST)

शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी नए स्तर पर

Mumbai stock market | शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी नए स्तर पर
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में जोरदार लिवाली समर्थन से नई उड़ान जारी है और बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी बुधवार को नई चोटी पर खुले। बीएसई सेंसेक्स की बुधवार को शुरुआत गत दिवस के बंद 44523.02 अंक के मुकाबले 44749.73 अंक पर 226.71 अंक मजबूती में हुई और प्रारंभ में ही 44825.32 तक चढ़ने के बाद फिलहाल 44758.92 अंक पर 235.89 अंक ऊंचा है।
 
निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में मंगलवार के 13055.15 अंक की तुलना में 74.85 अंक ऊपर रिकॉर्ड 13130 अंक पर खुला और ऊंचे में 13033.70 अंक चढ़ने के बाद 13122.05 अंक पर 66.90 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
 
मंगलवार को भी दोनों सूचकांकों में अच्छी तेजी रही थी। कारोबारियों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीदें, अर्थव्यवस्था के फिर उबरने और विदेशी बाजारों की मजबूती से देश के शेयर बाजारों को पंख लगे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अहमद पटेल को क्यों कहा जाता था कांग्रेस का संकटमोचक...