गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market falls for fourth consecutive day due to selling pressure
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2020 (18:24 IST)

बिकवाली दबाव से लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट

बिकवाली दबाव से लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट - Stock market falls for fourth consecutive day due to selling pressure
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को बिकवाली दबाव से लगातार चौथे कार्यदिवस गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता बढ़ी है जिससे सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 37,000 अंक से नीचे चला गया जबकि निफ्टी 10,900 अंक से नीचे उतर गया।
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सोमवार को 667.29 अंक यानी 1.77 प्रतिशत गिरकर 36,939.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 181.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत घटकर 10,891.60 अंक पर बंद हुआ।बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में कोटक महिन्द्रा बैंक में सबसे ज्यादा4 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। उसके बाद इंडसइंड बैंक, 
 
एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में भी गिरावट रही।इसके विपरीत टाइटन, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, लार्सन एण्ड टुब्रो और स्टेट बैंक में लाभ दर्ज किया गया। बाजार कारोबारियों का कहना है कि आरआईएल और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी में जबर्दस्त बिकवाली से बाजार में गिरावट का जोर रहा।
 
इसके साथ ही विदेशी मुद्रा की निकासी होने, कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता बढ़ी है। पूरी दुनिया में 1.80 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित हो चुके हैं। भारत में अब तक 18 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
 
वैश्विक बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सोल सकारात्मक रुख में बंद हुए जबकि हांग कांग में गिरावट का रुख रहा। यूरोप में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.69 प्रतिशत घटकर 43.22 डॉलर प्रति बैरल रहा।
ये भी पढ़ें
Weather Pretention : महाराष्ट्र में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', मुंबई में भारी बारिश की आशंका