शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty rise in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (12:10 IST)

दूरसंचार और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से सेंसेक्स में रही बढ़त, निफ्टी में रही तेजी

दूरसंचार और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से सेंसेक्स में रही बढ़त, निफ्टी में रही तेजी - Sensex and Nifty rise in early trade
मुंबई। बीएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान दूरसंचार, पॉवर और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार सेंसेक्स में 187.89 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 58,852.22 पर पहुंच गया तथा एनएसई का निफ्टी भी 59.85 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,563.20 पर रहा।
 
भारती एयरटेल, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। इनमें 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58,465.89 पर और निफ्टी 86.80 अंक या 1.96 प्रतिशत या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 17,503.35 पर बंद हुआ था।
 
वहीं अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता से एशिया में अन्य बाजार मध्यम से गहरे नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 82.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें
क्रिप्टोकरेंसी बैन : RBI जारी करेगा आधिकारिक डिजिटल करेंसी CBDC, ऐसे मिलेगी करोड़ों भारतीय यूजर्स को राहत