बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty remained mixed due to fall in big stocks
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (11:10 IST)

बड़े शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स व निफ्टी में रहा मिलाजुला रुख, कोटक बैंक में रही बढ़त

mumbai stock market
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखने को मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 300 अंक से अधिक चढ़ा, हालांकि बढ़त बरकरार न रख पाने से जल्द ही लाल निशान में आ गया। सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 18.03 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 58,124.02 पर था जबकि एनएसई निफ्टी 2.05 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17,350.40 पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एमएंडएम, एचडीएफसी, डॉ. रेड्डीज, पॉवरग्रिड और कोटक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
 
सेंसेक्स मंगलवार को 1,736.21 अंक या 3.08 फीसदी की तेजी के साथ 58,142.05 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 509.65 अंक या 3.03 प्रतिशत बढ़कर 17,352.45 पर पहुंच गया। इस सप्ताह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका खत्म होने से अन्य एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच वैश्विक क्रूड बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.19 फीसदी गिरकर 93.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें
Corona India Update: भारत में संक्रमण के 30,615 नए मामले, 514 और लोगों की मौत