बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा लुढ़का
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (10:41 IST)

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा लुढ़का

Bombay stock exchange | शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा लुढ़का
रूस-यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में घबराहट है। भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब हुई है और सेंसेक्स शुरुआत में ही 1400 अंक से ज्यादा टूटकर 57000 के नीचे आ गया।

कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला और निफ्टी में ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 340 अंकों की गिरावट होकर 17 हजार से नीचे फिसल गया।

यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के संकेत प्री-ओपनिंग में ही मिल गए थे और इसकी बेहद खराब शुरुआत ने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी।