मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Market sees smart bounce back as Sensex gains 366 pts
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (17:08 IST)

Share Market Closing Bell: 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 367 अंकों का उछाल, निफ्टी 17250 के पार

Share Market Closing Bell: 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 367 अंकों का उछाल, निफ्टी 17250 के पार - Market sees smart bounce back as Sensex gains 366 pts
मुंबई। रूस-यूक्रेन तनाव एवं अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती शुरू करने के संकेत से निवेशकों के सतर्कता बरतने के कारण वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मारुति, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एलटी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में आज तेजी लौट आई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 366.64 अंक की तेजी लेकर 57,858.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.25 अंक मजबूत होकर 17,270.35 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.03 प्रतिशत उछलकर 24,245.46 अंक और स्मॉलकैप 0.81 फीसदी चढ़कर 28,869.33 अंक पर रहा।
 
इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी समूह की 0.39 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 17 समूहों में तेजी रही। दूरसंचार समूह सर्वाधिक 2.46 फीसदी के लाभ में रहा। इसके अलावा सीडीजीएस 1.09, एफएमसीजी 1.14, वित्त 1.05, इंडस्ट्रियल्स 1.21, यूटिलिटीज 2.44, ऑटो 2.32, बैंकिंग 2.21, कैपिटल गुड्स 1.36, धातु 0.94, तेल एवं गैस 1.28, रियल्टी 1.75 और पावर समूह के शेयर भी 2.41 प्रतिशत मजबूत रहे।
 
वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.88 और जर्मनी का डैक्स 0.92 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.66, हांगकांग का हैंगसैंग 1.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.58 प्रतिशत लुढ़क गया। 
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 333 अंक लुढ़ककर 57,158.63 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में 56,409.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 57,966.93 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 57,491.51 अंक की तुलना में 0.64 फीसदी की बढ़त लेकर 57,858.15 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3434 कंपनियों के शेयरों मे कारोबार हुआ, जिनमें से 1979 में तेजी जबकि 1366 में गिरावट रही वहीं 89 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
निफ्टी भी 148 अंक टूटकर 17,001.55 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 16,836.80 अंक के न्यूनतम जबकि 17,309.15 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,149.10 अंक के मुकाबले 0.75 फीसदी की तेजी लेकर 17,277.95 अंक पर पहुंच गया। एनएसई में 36 कंपनियों में लिवाली हुई जबकि 14 में बिकवाली का दबाव रहा।
 
इस दौरान मारुति के शेयरों ने सबसे अधिक 6.88 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसके अलावा एक्सिस बैंक 6.76, एसबीआई 4.20, इंडसइंड बैंक 3.87, भारती एयरटेल 3.23, पावरग्रिड 2.27, एनटीपीसी 2.00, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.83, एलटी 1.31, आईटीसी 1.16, कोटक बैंक 1.08, डॉ. रेड्डी 1.02, सन फार्मा 0.89, टाटा स्टील 0.87, आईसीआईसीआई बैंक 0.42, बजाज फाइनेंस 0.41, नेस्ले इंडिया 0.35 और एचसीएल टेक के शेयर 0.16 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।
 
नुकसान उठाने वाली कंपनियों में विप्रो 1.75, बजाज फिनसर्व 1.16, टाइटन 0.98, इंफोसिस 0.85, टेक महिंद्रा 0.80, अल्ट्रासिमको 0.79, एशियन पेंट 0.30, एचडीएफसी 0.19, रिलायंस 0.16, एमएंडएम 0.13, टीसीएस 0.04 और एचडीएफसी बैंक 0.01 प्रतिशत शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आज: जानिए विशेष सामग्री