मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on March 1, 2024
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (15:15 IST)

GDP के आंकड़ों का कमाल, Sensex ऑलटाइम हाई, Nifty ने भी बनाया रिकॉर्ड

टाटा स्टील ने सर्वाधिक 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की

GDP के आंकड़ों का कमाल, Sensex ऑलटाइम हाई, Nifty ने भी बनाया रिकॉर्ड - Latest prices of Mumbai Stock Market on March 1, 2024
Sensex all time high: प्रभावी जीडीपी (GDP) आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का फिर से रुझान बढ़ने से घरेलू मुंबई शेयर बाजारों (Mumbai stock markets) के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को अपने अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। दोपहर के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,139.04 अंकों की तगड़ी छलांग लगाते हुए 73,639.34 अंक तक पहुंच गया। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्च स्तर (all time high) है।

 
Nifty भी पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर : इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 335.85 अंक उछलकर 22,318.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील ने सर्वाधिक 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की। जेएसडब्ल्यू स्टील भी करीब 4 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में भी तेजी रही।

 
जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत : शेयर बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने के आंकड़े की प्रमुख भूमिका रही। गुरुवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि दर्शाता है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 
एशिया के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
सेंसेक्स
 
Edited by: Ravindra Gupta