Share Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही गिरावट, Sensex 495 और Nifty 221 अंक लुढ़का
Share Market Today: विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने और कुछ प्रमुख कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock market) में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 495 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने 221 अंक का गोता लगाया। विश्लेषकों ने कहा कि रियल्टी, वाहन, उपभोक्ता खंड और टिकाऊ उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया।
ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही गिरावट, Sensex 319 और Nifty 86 अंक फिसला
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले में 3 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई। दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली नेस्ले का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 899.49 करोड़ रुपए रहने से इसके शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पॉवर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।
ALSO READ: शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत चढ़कर 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 318.76 अंक गिरकर 81,501.36 अंक पर और निफ्टी 86.05 अंक के नुकसान के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta