शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

37 कंपनियों के शेयरों में कारोबार स्थगित

37 कंपनियों के शेयरों में कारोबार स्थगित -
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने 37 कंपनियों के शेयरों में कारोबार को 31 दिसंबर से स्थगित करने का फैसला किया है। इन कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई सूचीबद्धता समझौते के विभिन्न उपबंधों का पालन नहीं करने के कारण की जा रही है।

बीएसई ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि बार बार सूचित करने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के बावजूद 37 कंपनियां मार्च 2007 को समाप्त तिमाही तक सूचीबद्धता समझौते के नियमों का अनुपालन करने में विफल रही हैं।

कंपनियों की इस सूची में अशोक एल्को कैम लिमिटेड, सेंट्रल प्रोविंसेस रेलवे कंपनी लिमिटेड, क्लासिक बायोटेक एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, क्रेनेक्स लिमिटेड इयानोर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एसके टेलीकाम लिमिटेड, गणेश बेंजोप्लास्ट लिमिटेड, ज्योति ओवरसीज लिमिटेड, केडिया केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, काइनेटिक ट्रस्ट लिमिटेड, कुमार वायर क्लाद मैन्युफेक्चरिंग कंपनी, मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड, प्रीज्म फिनांस लिमिटेड, सांडू फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, टेलेसिस सॉफ्टवेयर लिमिटेड, वोल्टायर लीजिंग एंड फिनांस लिमिटेड तथा वोपोलिन प्लास्टिक्स लिमिटेड शामिल है।