गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. reliance jio airtel introduce prepaid plans for phone only conversations sms
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (23:51 IST)

Reliance Jio, Airtel ने फोन पर केवल बातचीत, एसएमएस के लिए ‘प्रीपेड प्लान’ पेश किए

7 years of reliance jio
दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भारत में प्रीपेड ग्राहकों के लिए फोन पर केवल बातचीत और एसएमएस भेजने के लिए प्लान लॉन्च किए। यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पिछले महीने शुल्क नियमों में संशोधन कर मोबाइल सेवा प्रदाताओं को उन उपभोक्ताओं के लिए फोन पर बातचीत (वॉयस कॉल) और एसएमएस के लिए अलग योजना जारी करने का निर्देश दिया था, जिन्हें डेटा यानी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।
क्या हैं एयरटेल के प्लान्स : एयरटेल ने 499 रुपए का नया प्लान पेश किया है, जिसमें असीमित वॉयस कॉल, 900 एसएमएस और 84 दिनों की वैधता मिलेगी। एक अन्य पेशकश में 1,959 रुपए की योजना है। इसमें प्रीपेड यूजर्स को असीमित वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस और 365 दिनों की वैधता प्रदान करेगी।
 
जियो के दो प्लान्स : जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 458 रुपए वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ असीमित वॉयस कॉल और 1,000 एसएमएस मिलते हैं। 1,958 रुपए वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ असीमित वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मिलते हैं।