घरों के टीवी को कम्प्यूटर में बदल देगा Jio Cloud PC
टीवी इंटरनेट के माध्यम से क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़ा जा सकेगा
सारे काम घर के टीवी पर हो सकेंगे : ई-मेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेजेंटेशन जैसे कम्प्यूटर पर किए जा सकने वाले सारे काम घर के टीवी पर हो सकेंगे। सरल शब्दों में कहें तो सारा डेटा क्लाउड पर होगा और टीवी के जरिए सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स जैसी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ALSO READ: Jio ने नए Jio Fiber और Air Fiber यूजर्स के लिए फ्रीडम ऑफर का किया ऐलान
यह तकनीक एक वरदान की तरह : भारतीय मध्यमवर्गीय परिवारों की कम्प्यूटर तक पहुंच मुश्किल से होती है। ऐसे में यह तकनीक एक वरदान की तरह है, क्योंकि क्लाउड कम्प्यूटिंग की क्षमता जरूरत के हिसाब से घटाई या बढ़ाई जा सकती है। यह न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें डेटा रिकवरी भी आम कम्प्यूटर के मुकाबले कहीं आसान है। टीवी के साथ इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, पर इसे अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है।
Edited by: Ravindra Gupta