शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , बुधवार, 28 नवंबर 2007 (18:26 IST)

सेंसेक्स 189 अंक और लुढ़का

सेंसेक्स 189 अंक और लुढ़का -
शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 189 अंक और लुढ़क गया। वाल स्ट्रीट में मंगलवार को मजबूती देखने को मिली, लेकिन एशियाई बाजारों ने शुरुआती मुनाफा खो दिया और अंतरराष्ट्रीय ऋण बाजार को लेकर बढ़ी चिंताओं के कारण स्थिर रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 19316.76 पर मजबूत खुला। अंतत: यह 188.86 अंक या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18938.87 पर बंद हुआ। कल यह 19127.73 था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.60 अंक या 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5617.55 पर बंद हुआ। मंगलवार यह 5698.15 था।