Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
रविवार, 2 दिसंबर 2007 (19:06 IST)
आर्थिक मंदी के बावजूद सेन्सेक्स तेजी
आर्थिक विकास दर के नरम पड़ने तथा मुद्रास्फीति की दर बढ़ने के बावजूद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) अप्रभावित रहा और बीते हफ्ते सेन्सेक्स 2.71 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने बताया कि निवेशकों ने मजबूत अंतरराष्ट्रीय रूझान और देश के सबसे बड़े रिणप्रदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक के 16000 करोड़ रुपए के राइट्स निर्गम को मंजूरी दिए जाने सहित कुछ सकारात्मक कारकों पर प्रतिक्रिया दी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना ने भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर डाला। फेडरल रिजर्व की बैठक 11 दिसंबर को होनी है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेन्सेक्स समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 19424.99 और 18884.20 अंक के दायरे में रहा और सप्ताहांत में 510.32 अंक का लाभ दर्शाता 19363.19 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यह 18852.87 था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 154.15 अंक या 2.75 प्रतिशत के उछाल के साथ 5762.75 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यह 5608.60 था।
इस दौरान एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। निक्की 5.32 प्रतिशत कोप्सी 7.51 प्रतिशत स्ट्रेट्स टाइम्स 5.87 प्रतिशत और ताइवान वेटेड 2.93 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई सितंबर तिमाही के दौरान आर्थिक विकास दर गिरकर 8.9 प्रतिशत रह गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 10.2 प्रतिशत थी।
कुछ अर्थशास्त्रियों ने हालांकि इस आँकड़े को कमजोर नहीं बताया। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी विश्वास व्यक्त किया है कि आर्थिक विकास दर चालू वर्ष में नौ प्रतिशत के आसपास रहेगी।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कारोबार का आकार बीएसई में अपेक्षाकृत कम यानी 36923 करोड़ रुपए रहा। पिछले सप्ताहांत यह 38172 करोड़ रुपए था। निफ्टी में कारोबार का आकार अपेक्षाकृत अधिक यानी 92825 करोड़ रुपए रहा। पूर्व सप्ताहांत यह 90437 करोड़ रुपए था। कलकत्ता स्टाक एक्सचेंज ने समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 199.05 अंक की तेजी दर्ज की।