बिकिनी, बेब्स और बीच : वेलकम टू गोवा
गर्मी में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो 3 बीज़ यानी बिकिनी, बेब्स और बीच के लिए मशहूर गोवा बांहें फैलाएं आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन गोवा में आपको एक-दूसरे के हाथ थामे कई जोड़े मिल जाएंगे। खूबसूरत बीचेस, शानदार मौसम, काजू की मादक फेनी, बेहतरीन नाइट लाइफ और शानदार कैसिनो के साथ में हसीन साथी हो, तो कहना ही क्या? इसलिए सिर्फ देशी ही नहीं, विदेशी पर्यटकों पर भी गोवा का जादू सर चढ़ कर बोलता है। कहते हैं, कि जो एक बार गोवा आ जाए तो वो बार-बार यहां आना चाहता है। तो आइए आपको लिए चलते हैं गोवा की सैर पर।
खूबसूरत बीचेस :-
यहां छोटे-बड़े लगभग 40 समुद्री तट है जिनमें से कुछ समुद्र तट तो अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। यही वजह है कि गोवा की विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान है। गोवा के लुभावने समुद्री-तटों की लंबी कतार में अंजुना बीच, पालोलेम बीच, कैलेंगुट बीच, बागा बीच, मीरामार बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच प्रमुख हैं।आमतौर पर गोवा में गर्मी के मौसम में पर्यटकों की भीड़ जुटती है लेकिन जुआरी नदी के मुहाने पर स्थित डोनापाउला बीच और इसके विपरीत दिशा में कोलवा बीच ऐसे सागर तटों में शुमार है जहां पर्यटक विशेष तौर पर मानसून के मौसम में आते है। मडगांव से 60 कि.मी. दूर दूधसागर फॉल्स भी मानसून में अपने चरम पर होता है।
रिवर क्रूज : -