• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Cargo ship sinks off coast of Ukrainian port Odessa after explosion
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (21:54 IST)

बारूदी सुरंग से टकराकर डूबा जहाज, 4 सदस्य लापता

बारूदी सुरंग से टकराकर डूबा जहाज, 4 सदस्य लापता - Cargo ship sinks off coast of Ukrainian port Odessa after explosion
यूक्रेन के ओडेसा शहर के पास ब्लैक सी (Black Sea) में गुरुवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया। खबरों के मुताबिक हादसे के बाद जहाज के क्रू मेंबर के 4 सदस्य लापता हैं। इनमें से दो क्रू मेंबर एक लाइफ बोट पर सवार थे। इन चारों का कोई पता नहीं चल पाया है।
 
जानकारी के मुताबिक, एस्टोनियाई कार्गो शिप (Estonian cargo ship) के डूबने का कारण एक बारूदी सुरंग में विस्फोट बताया जा रहा है। शिप के मैनेजर ने बताया कि एस्टोनियाई स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज हेल्ट गुरुवार को ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह पर एक विस्फोट के बाद डूब गया।
ये भी पढ़ें
वाहनों पर फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीकरण चिह्न दिखाने के लिए मसौदा नियम जारी