शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. 119 Indians and 27 foreigners came by Air Force aircraft
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 मार्च 2022 (11:25 IST)

Operation Ganga: बुखारेस्ट से 119 भारतीयों व 27 विदेशियों को लेकर हिंडन स्टेशन पहुंचा वायुसेना का विमान

Operation Ganga: बुखारेस्ट से 119 भारतीयों व 27 विदेशियों को लेकर हिंडन स्टेशन पहुंचा वायुसेना का विमान - 119 Indians and 27 foreigners came by Air Force aircraft
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक विमान 119 भारतीयों और 27 विदेशियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर गुरुवार को सुबह यहां हिंडन वायुसेना स्टेशन पर उतरा। सूत्रों ने यह जानकारी देते कहा कि यूक्रेन पर 24 फरवरी से शुरू हुए रूस के सैन्य हमले के कारण ये भारतीय एवं विदेशी नागरिक युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए थे। यूक्रेन से लोगों को निकालने के लिए संचालित की गई कि यह वायुसेना की 17वीं उड़ान थी।

 
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद है। ऐसे में भारत रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहा है। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना का सी-17 सैन्य परिवहन विमान गुरुवार को सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर हिंडन वायुसेना स्टेशन पर उतरा। उन्होंने बताया कि वायुसेना स्टेशन पर विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन ने भारतीयों एवं विदेशियों का स्वागत किया।