1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. यह मानसून, तुम बिन सून
Written By WD

यह मानसून, तुम बिन सून

रोमांस इश्क प्रेम प्यार लव मानसून गीत कविता फाल्गुनी
फाल्गुनी

WD
WD
कानों में नटखट भौंरे की गुनगुन
गूँज रही कोयल की धुन

आँखों में अनगिन ख्वाबों को बुन
रोती हूँ सुन सावनी रुनझुन

इन्द्रधनुष के सब रंग चुन
स्वप्न कैनवास को दिया सुकून

मेरी मन-धरा पर बरसों बनके शीतल बूँद
सब कुछ तो है पास हमारे
बस, तुम बिन सून, यह मानसून।