सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. नाम उसका दो नीली आँखें
Written By WD

नाम उसका दो नीली आँखें

साहित्य रोमांस
निदा फ़ाज़ली
ND
ND
नीम तले दो जिस्म अजाने
चमचम बहता नदिया जल

उड़ी-उड़ी चेहरों की रंगत
खुले-खुले जुल्फों के बल

दबी-दबी कुछ गीली साँसें
झुके-झुके से नैन-कमल

नाम उसका दो नीली आँखें
जात उसकी ...रस्ते की जात

मजहब उसका भीगा मौसम
पता... बहारों की बरसात ।