गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Vikas Krishnan
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (10:27 IST)

हार से विकास कृष्णन निराश, मांगी माफी, बोले...

Vikas Krishnan
रियो डि जेनेरियो। क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ओलंपिक पदक जीतने का अपना सपना टूटने से हताश भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन (75 किलो) ने कहा कि वह इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते थे जो उन्होंने उजबेकिस्तान के बेक्तेमिर मेलिकुजिएव के खिलाफ किया।
 
भारत के लिए ओलंपिक पदक से एक जीत दूर विकास 0-3 से हार गए जिससे रियो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत की झोली खाली रही।
 
विकास ने कहा, 'मैं माफी चाहता हूं कि मैने आप सभी को निराश किया। मैने पहले दौर में बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन पहला दौर गंवाने के बाद वापसी मुश्किल थी और मैने उम्मीद छोड़ दी। यह भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस था और एक जीत विकास का पदक सुनिश्चित कर देती। अब भारत पर बार्सीलोना में 1992 ओलंपिक के बाद पहली बार बिना पदक के ओलंपिक से लौटने का खतरा मंडरा रहा है।
 
विकास ने कहा, 'मैं हमेशा से भारत के लिए पदक जीतना चाहता था लेकिन मैं नाकाम रहा। मुझे माफ कर दीजिए।' उसने कहा कि मैं इससे बेहतर नहीं कर सकता था। मैं बाएं और दाहिने ओर पंच लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 
 
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा खब्बू मुक्केबाज से हार जाता हूं। विश्व चैम्पियनशिप हो, पिछला ओलंपिक या ओलंपिक क्वालीफायर। मैं खब्बू मुक्केबाज से ही हारा हूं। मैने अच्छा अभ्यास किया लेकिन भारत में सिर्फ पांच प्रतिशत बाएं हाथ से खेलने वाले मुक्केबाज हैं और मैं उनमें से एक हूं। मुझे अपने स्तर के विरोधी नहीं मिलते।
 
उसने कहा, 'चूंकि मैं खब्बू मुक्केबाज था तो मेरे पास उसके पंच का जवाब नहीं था। मुझे खब्बू मुक्केबाज के साथ अभ्यास करने को नहीं मिलता। मैने कई बार इसका अनुरोध किया है। उसने यह भी कहा कि राष्ट्रीय महासंघ के प्रतिबंधित होने के कारण पिछले दो साल से राष्ट्रीय शिविर नहीं लगा और वह फिटनेस ट्रेनिंग के लिए सिर्फ अमेरिका जा सके।
 
विकास ने कहा कि हम कजाखस्तान और उजबेकिस्तान के साथ अभ्यास करते थे लेकिन महासंघ पर प्रतिबंध होने से वह मौका भी नहीं मिला क्योंकि हमें कोई बुलाता ही नहीं। मैं महासंघ को दोष नहीं दे रहा। मैं अपनी गलतियों से हारा। (भाषा)  
 
ये भी पढ़ें
बास्केटबाल स्टेडियम के बाहर गिरा कैमरा, सात घायल