रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (11:08 IST)

बास्केटबाल स्टेडियम के बाहर गिरा कैमरा, सात घायल

बास्केटबाल स्टेडियम के बाहर गिरा कैमरा, सात घायल - Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक पार्क में एक विशाल टीवी कैमरा जमीन पर गिरने से कम से कम सात व्यक्ति घायल हो गए।
 
‘स्पाइडर कैम’ का इस्तेमाल पार्क के लंबी दूरी से शाट लेने में हो रहा था। यह कैमरा दोपहर में बास्केटबाल स्टेडियम के बाहर गिर गया। इसके फुटेज में मैदान पर दो महिलाओं को दिखाया गया जिनमें से एक की नाक से और दूसरी की बाजू से खून बह रहा था। एक अन्य वीडियो में एक लड़की को स्ट्रेचर पर एम्बुलैंस में ले जाते हुए दिखाया गया।
 
खेलों की आयेाजन समिति के एक प्रवक्ता ने बताया, 'ओलंपिक ब्राडकास्टिंग सर्विसेस को पता था कि कैमरे का वजन बहुत अधिक है लिहाजा उन्होंने इसके गिरने से पहले वहां से लोगों को हटाना शुरू कर दिया था। उन्हें लगा कि तारों के जरिये कुछ देर और कैमरे को गिरने से रोका जा सकेगा लेकिन कैमरा गिर गया और सात लोग घायल हो गए। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सीमा डिस्कस थ्रो फाइनल में क्वालीफाई से चूकीं