सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics, India, Hockey,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (23:43 IST)

हॉकी में कनाडा ने भारत को 2-2 के ड्रॉ पर रोका

हॉकी में कनाडा ने भारत को 2-2 के ड्रॉ पर रोका - Rio Olympics, India, Hockey,
रियो डी जेनेरियो।  भारत ने कनाडा के खिलाफ रियो ओलंपिक के पूल-बी मुकाबले में शुक्रवार को दो बार बढ़त बनाई लेकिन कनाडा ने दोनों बार वापसी करते हुए गोल कर भारत से मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेल लिया। 
भारत और कनाडा के बीच मुकाबला बेहद तेज गति से खेला गया। भारतीय टीम हालांकि रैंकिंग और खेल के लिहाज से बेहतर थी लेकिन कनाडा ने भी जबर्दस्त संघर्ष क्षमता दिखाते हुए भारतीय खिलाड़ियों के माथे पर पसीना ला दिया। कनाडा ने इस ड्रॉ से रियो में अपना पहला अंक हासिल किया।
 
भारत ने इससे पहले कनाडा से ओलंपिक में अपने सभी तीन मुकाबले जीते थे और यह पहली बार है कि जब उसे कनाडा के साथ ओलंपिक में अंक बांटने पड़े। भारत के इस ड्रॉ के बाद पांच मैचों से सात अंक हो गए और वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। भारत को अभी अर्जेंटीना और आयरलैंड के बीच होने वाले आखिरी ग्रुप मैच का इंतजार करना होगा जिसके बाद पता लगेगा कि भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रहती है या चौथे स्थान पर।
 
रियो ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता में भारत का क्वार्टरफाइनल में स्थान पहले ही सुनिश्चित हो चुका था क्योंकि ग्रुप की चार शीर्ष टीमों को नॉकआउट क्वार्टरफाइनल में खेलना है। अर्जेंटीना के अभी पांच अंक है और यदि वह आयरलैंड को हरा देता है तो वह भारत को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। इस सूरत में भारत को ग्रुप-ए की नंंबर एक टीम के साथ क्वार्टरफाइनल खेलना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
10 हजार मीटर में विश्व रिकॉर्ड के साथ अल्माज ने जीता सोना