• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics in 2016, India, Indian archery team
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2016 (20:38 IST)

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में - Rio Olympics in 2016, India, Indian archery team
रियो डि जेनेरियो। दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को रियो ओलंपिक की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने कोलंबिया को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5-3 से पराजित किया। भारत का क्वार्टर फाइनल में रूस के साथ मुकाबला होगा। 
      
भारतीय तिकड़ी ने पहला सेट 52-51 के अंतर से जीता लेकिन कोलंबिया ने दूसरा सेट 50-49 से जीत लिया। तीसरा सेट 52-52 से बराबर रहा। अब मुकाबला चौथे सेट पर आकर टिक गया जहां क्वार्टर फाइनल का फैसला होना था। 
 
चौथे सेट में बोम्बायला ने दो शॉट में 9 और 8, लक्ष्मीरानी माझी ने 8 और 9 तथा दीपिका ने 9 और 9 के स्कोर किए। भारतीय तिकड़ी ने इस तरह कुल 52 अंक जुटाए। कोलंबिया की दूसरी तीरंदाज का निशाना बुरी तरह भटका और इसके साथ ही भारत की जीत सुनिश्चित हो गई। 
       
इससे पहले हुए मुकाबलों में मैक्सिको ने जार्जिया को 6-0, जापान ने यूक्रेन को 6-2 और इटली ने मेजबान ब्राजील को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शेन वार्न की विश्व एकादश में सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय