• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne, Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 7 अगस्त 2016 (22:46 IST)

शेन वार्न की विश्व एकादश में सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय

शेन वार्न की विश्व एकादश में सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय - Shane Warne, Sachin Tendulkar
मेलबोर्न। दिग्गज लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने 90 के दशक की विश्व एकादश टीम बनाई है जिसमें उन्होंने सिर्फ एक भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ही शामिल किया है।
            
वार्न ने अंतिम एकादश की कमान पूर्व धुरंधर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को सौंपी है। वसीम के अलावा सईद अनवर अंतिम एकादश में शामिल दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। टीम में सर्वाधिक चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं जिसमें खुद वार्न के अलावा माइकल स्लेटर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग और पूर्व स्टार तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं। 
           
इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व जादुई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन स्पिन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकरा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी में हैं। टीम में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा तथा तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी शामिल हैं। (वार्ता)   
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने घुटने टेके, इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त