1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, India Australia hockey tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2016 (23:53 IST)

'रियो' में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6-1 से पीटा

रियो डि जेनेरियो। ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी खेल का प्रदर्शन करते हुए 36 साल बाद रियो ओलंपिक में खेलने उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम को एकतरफा अंदाज में पूल-बी के मुकाबले में 6-1 से पीट दिया।
         
भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। भारत को पिछले मैच में ब्रिटेन ने 3-0 से हराया था। भारत ने अपना पहला मुकाबला जापान से 2-2 से ड्रा खेला था लेकिन उसके बाद उसे लगातार दो पराजय का सामना करना पड़ा। 
 
भारत के खाते में तीन मैचों से मात्र एक अंक है और उसके क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को शीर्ष चार टीमों में स्थान बनाने की जरूरत है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रियो में 'शरणार्थी' से हारे जूडोका अवतार सिंह