• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Refugee Olympic team, judoka Avtar Singh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:07 IST)

रियो में 'शरणार्थी' से हारे जूडोका अवतार सिंह

Other Sport News
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक में उतरे एकमात्र भारतीय जूडोका अवतार सिंह पुरुषों के 90 किग्रा वजन वर्ग में शरणार्थी ओलंपिक टीम के मिसेंगा पोपोल से राउंड 32 में हारकर बुधवार को खेलों से बाहर हो गए।
       
पंजाब के गुरदासपुर के अवतार रियो ओलंपिक में उतरने वाले एकमात्र भारतीय जूडो खिलाड़ी थे। चार साल पहले लंदन में चार भारतीय खिलाड़ियों ने जूडो के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन इस बार अवतार को कोंटिनेंटल कोटा के तहत ओलंपिक में जगह मिल पाई और उनका सफर एक राउंड से आगे नहीं जा पाया।
        
अवतार ने गुवाहाटी और शिलांग में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था लेकिन उनका अभियान एक बाउट में ही समाप्त हो गया। (वार्ता)