मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. आलेख
  4. Ganesha in Vastu
Written By

श्रीगणेश दूर करेंगे आपके घर का वास्तुदोष

Ganesha in Vastu
यदि घर के मुख्य द्वार पर श्रीगणेश की प्रतिमा या चित्र लगाया जाए तो घर के सभी वास्तु दोषों का शमन होता है। 
 
इसके लिए यह भी ध्यान रखना होगा कि जहां पर श्रीगणेश का चित्र लगाया गया है, उसके दूसरी तरफ ठीक उसी जगह पर गणेश जी की प्रतिमा या चित्र इस प्रकार लगाए कि दोनों गणेशजी की एक-दूसरे से पीठ मिली रहे।

इस प्रकार से दूसरी प्रतिमा या चित्र लगाने से वास्तु दोषों का शमन होता है। इस तरह आप बिना किसी तोड़-फोड़ के श्रीगणेश के पूजन से घर के वास्तुदोष को ठीक कर सकते हैं।
 
एक दूसरे उपाय के अनुसार आपके मकान या फ्लैट के जिस भाग में वास्तु दोष है, वहां सिंदूर में घी मिलाकर उस स्थान पर स्वास्तिक बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है और जीवन में खुशियों का संचार होता है।