• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

श्रद्धालुओं ने खींचा स्वर्ण रथ

श्रद्धालुओं ने खींचा स्वर्ण रथ -
ND

तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले में स्थित भगवान मुरुगन का मंदिर (श्री धांडेयुथपनिस्वामी मंदिर) में स्थित स्वर्ण जडि़त रथ को ग‍त दिवस 235 श्रद्धालुओं ने खींचा। इसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु की ओर से दो-दो हजार रुपए की धन राशि मंदिर में भेंट की गई।

एशिया के मंदिरों में पलानी ही मात्र एक ऐसा मंदिर है, जहाँ पहला सोने का रथ बना हुआ है। मंदिर द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई।

इस दर्शन व्यवस्था के तहत दो लोगों को जहाँ रथ खींचने की अनुमति दी जाती है वहीं तीन लोग विशेष दर्शन कर सकते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि रथ खींचने से मनोकामना पूर्ति होती है, इसलिए हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। कुछ वर्ष पहले एक दिन में तकरीबन 216 श्रद्धालुओं ने मंदिर में धन राशि भेंट कर रथ खींचने की यह परंपरा प्रारंभ की थी।