पैसों की तंगी मिटाएं ये आसान उपाय (राशि अनुसार)
कारगर उपाय दूर करेंगे पैसों की तंगी
पैसों की तंगी और आर्थिक परेशानियों से जूझते लोगों के लिए हमारे पंडित और ज्योतिष लाए हैं, भारत की प्राचीन ज्योतिष विद्या के खजाने से अनमोल और कारगर उपाय। यह उपाय 12 राशियों के अनुसार बताए गए हैं। यह उपाय अगर अपने ईष्ट का स्मरण कर भक्ति भाव से पूजन और नियमितता से किए जाएं तो अवश्य ही धन संकट का समाधान होता है और हां हमारे वेदों और पुराणों में भी कर्म की आवश्यकता के बारे में बताया गया है तो धर्म के साथ कर्म अवश्य करें। सफलता जरूर मिलेगी। मेष के लिए उपाय, अगले पन्ने पर...
मेष- मेष राशि वाले जातकों को शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए। अधिक फायदे के लिए उसमें दो काली मिर्च डाल दें। इस उपाय से जल्दी ही आर्थिक परेशानी दूर होती है। इसके अलावा अगर धन संबंधी कोई मामला अटका है तो उसमें भी फायदा होता है। वृषभ के लिए उपाय अगले पन्ने पर...