Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:38 IST)
नीतीश कुमार की पत्नी का निधन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा का सोमवार को यहाँ निधन हो गया। वह करीब एक पखवाड़े से गंभीर रूप से बीमार थीं।
करीब 55 वर्षीय मंजू सिन्हा न्यूमोनिया से ग्रस्त थी और उन्हें 2 मई को पटना से यहाँ लाया गया था और तब से उनका यहाँ मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था जहाँ आज शाम उन्होंने अंतिम साँस ली। नीतीश कुमार उस वक्त वहाँ मौजूद थे।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को सुबह विमान से पटना ले जाया जाएगा।