शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By नीलमेघ चतुर्वेदी
Last Updated :श्रीनगर (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (21:36 IST)

कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त

कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त -
जम्मू-कश्मीर में ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के मद्देनजर शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू और घाटी के कई इलाकों में अलगाववादी संगठनों के हड़ताल के आह्वान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

मतदान विरोधी प्रदर्शन के डर से अधिकारियों ने शहर में भी कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने के आदेश दिए थे।

पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि शहर और निकटवर्ती इलाकों में सुबह पाँच बजे से कर्फ्यू लगाया गया है और लोगों से अपने-अपने घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। इस बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कर्फ्यू लगाए जाने की बात से इनकार किया है।

बटमालू क्षेत्र में अपनी बीमार बेटी को देखने अस्पताल जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को जब पुलिसकर्मियों ने वापस घर जाने के लिए कहा तो उन्होंने इस बात का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि पीसीआर की ओर से हमें बताया गया था कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। सरकार को यह बात साफ करनी चाहिए कि वाकई ही कर्फ्यू लागू है या नहीं।